प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम एक विशेष संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की। उन्होंने पाकिस्तान को दी गई सख्त जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने सिर्फ तीन दिनों में ऐसा वार किया कि दुश्मन को झुकना पड़ा।
हमने पाक के सीने पर वार किया
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को बधाई देते हुए की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नई सैन्य नीति और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान हमारी सीमा पर वार करना चाहता था, हमने पाकिस्तान के सीने पर वार किया। तीन दिन में ऐसा किया कि उन्हें समझ आ गया अब भारत बदल चुका है। ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है।”
'सेना की वीरता को शत-शत नमन'
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि सेना के जवानों ने जो साहस दिखाया है, वह भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए अटूट संकल्प का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प का दावा: भारत-पाक के बीच 'परमाणु युद्ध' को अमेरिका ने रोका
भारत अब टालता नहीं, ऐक्शन लेता है
मोदी ने कहा, “यह सफलता हमारे जांबाज़ सैनिकों की है, जिन्होंने दुश्मन के इरादों को चकनाचूर कर दिया।" 'भारत अब फैसले टालता नहीं, ठोस कार्रवाई करता है' प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारत की बदली हुई रणनीति की बात करते हुए कहा कि अब देश केवल चिंता व्यक्त करने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है।
देश की बेटियों और माताओं को समर्पित यह जीत
उन्होंने कहा, “अब भारत फैसले टालता नहीं, ठोस कदम उठाता है। शांति में विश्वास रखते हैं, लेकिन जब चुनौती दी जाती है, तो जवाब भी उसी भाषा में दिया जाता है।” 'इस विजय को देश की बेटियों और माताओं को समर्पित करता हूं'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन का भावनात्मक पहलू जोड़ते हुए कहा कि यह सफलता उन मांओं और बहनों को समर्पित है, जिनके बेटों ने राष्ट्र रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा, “यह विजय भारत की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित है। जिनके बलिदान से आज हम यह बात गर्व से कह पा रहे हैं।”
'दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना'
अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान ने न केवल दुश्मन को संदेश दिया है, बल्कि पूरी दुनिया को भी भारत की नई नीति और संकल्प का आभास कराया है। उन्होंने कहा, “आज विश्व भारत की ताकत और नीति-निर्णय की स्पष्टता को समझ रहा है। ये ‘नई नीति, नया भारत’ है।”
ऑपरेशन सिंदूर
'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना द्वारा हाल में किया गया एक गोपनीय लेकिन सर्जिकल सैन्य अभियान है, जिसमें सीमापार आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन महज़ 72 घंटे में पूरा हुआ और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login