भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे भारत की जनता के प्रति अपना संबोधन दिया। संबोधन में मोदी ने पाकिस्तान को तीन पैगाम दिए। मोदी ने इन तीन पैगाम में कहा कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़े निकलती हैं। दूसरा, कोई भी न्यूक्लर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा, हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक की आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
मोदी ने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है। मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं, बीएसएफ और अर्ध सैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है।
मोदी ने कहा कि निश्चित रूप से यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगी। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना ही होगा।
मोदी ने भारत की नीतियों को एक बार फिर साफ किया और कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते। टेरर और ट्रेड भी आगे नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मोदी ने विश्व समुदाय को भी भारत की नीति बताई। मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर होगी। अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर ही होगी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login