India-Pak सीजफायर की स्थिरता पर US एक्सपर्ट को आशंका
May 2025 48 views 01 Min 43 Sec
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है। इस बीच संघर्ष विराम को लेकर यूएस एक्सपर्ट्स ने आशंका व्यक्त की है। लिसा कार्टिस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ एक्शन किसी देश विशेष का मुद्दा नहीं हो सकता है। अगर भारत के ऑरपरेश सिंदूर जैसे एक्शन को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है, तो यह चिंता की बात है। ऐसे में दोनों देशों के बीच सीजफायर से शांति और स्थिरता लंबी अवधि तक बने रहने की उम्मीद कैसे की जा सकती है...