ADVERTISEMENTs

FBI चीफ पटेल का खुलासा: चेतावनी के बाद भारत ने बंद किए फेंटानिल के रास्ते

पटेल ने बताया कि चीन से निकलने वाले रासायनिक प्रीकर्सर अकसर तीसरे देशों के जरिए मेक्सिको पहुंचाए जाते हैं और वहां से अमेरिकी बाजार में।

काश पटेल। / inage provided

अमेरिका में घातक नशे फेंटानिल की आपूर्ति रोकने की वैश्विक जंग में भारत की भूमिका अहम होती दिख रही है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने अमेरिकी सीनेट की एक समिति के सामने गवाही देते हुए कहा कि भारत ने अमेरिकी अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई कर मैक्सिकन कार्टेल्स तक फेंटानिल प्रीकर्सर पहुँचाने वाले ट्रांजिट रूट बंद कर दिए।

यह भी पढ़ें- टैरिफ और भरोसे की कमी ने US–India रिश्तों को घेरा, राउंडटेबल में बड़ा सवाल

पटेल ने बताया कि चीन से निकलने वाले रासायनिक प्रीकर्सर अकसर तीसरे देशों के जरिए मेक्सिको पहुंचाए जाते हैं और वहां से अमेरिकी बाजार में। एफबीआई के दबाव के बाद जब यह नेटवर्क भारत के जरिए सक्रिय हुआ तो वॉशिंगटन ने नई दिल्ली से मदद मांगी और भारतीय एजेंसियों ने फौरन ट्रांस-शिपमेंट प्वॉइंट्स बंद कर दिए।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video