ADVERTISEMENTs

भारतीय फिल्ममेकर विनोद कापड़ी की ‘पायर’ ने US में जीते तीन बड़े पुरस्कार

इस महीने की शुरुआत में 14वें डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में ‘पायर’ को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला।

भारतीय फिल्ममेकर विनोद कापड़ी और उनकी फिल्म का पोस्टर। / Courtesy Photo

भारतीय फिल्ममेकर विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर’ ने केवल एक सप्ताह में अमेरिका में तीन बड़े पुरस्कार जीतकर अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत कर ली है।

इस महीने की शुरुआत में 14वें डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में ‘पायर’ को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। कुछ ही दिन बाद 8वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ बोस्टन में फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म की अगली स्क्रीनिंग 16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में 21 सितंबर को होगी, जहाँ यह बेस्ट फिल्म के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी।

यह भी पढ़ें- 16th Chicago Film Festival: डॉक्यमेंट्री 'द कास्ट रश' ने छोड़ी अलग छाप

यूरोप में भी नाम
अमेरिका में मिली इन उपलब्धियों से पहले, जुलाई में ‘पायर’ ने जर्मनी के स्टटगार्ट इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड, जिसे German Star of India Award कहा जाता है, जीता। इसी महीने फिल्म ने जर्मनी, स्पेन और यूके में तीन ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किए।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video