अमेरिका में प्रवासी बिहारियों से प्रशांत किशोर ने कहा- बिहार एक विफल राज्य
December 2024 184 views 16 Min 48 Secभारत के बिहार राज्य को बीमारू से विकसित राज्य बनाने में जुटे जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने हाल ही में अमेरिका स्थित बिहारी कम्युनिटी से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान प्रशांत ने कहा है कि बिहार 'सचमुच एक विफल राज्य' है जो गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए जबरदस्त प्रयासों की जरूरत है। वर्चुअल संवाद के दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी। किशोर ने कहा कि वह शराब पर प्रतिबंध हटा देंगे और इससे मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि समाज बिहार की स्थिति में सुधार को लेकर 'निराश' हो गया है। प्रशांत ने अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से भी आग्रह किया कि वे जन सुराज के समर्थन और वोट के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एकत्र करना शुरू करें।