भारतीय मूल की जानी-मानी टेक उद्यमी विनिता गुप्ता की आत्मकथा ‘The Woman In Deed: Road to IP, Bridge Tables and Beyond’ का औपचारिक विमोचन 5 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होगा। यह कार्यक्रम माउंटेन व्यू स्थित कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूज़ियम में आयोजित किया जाएगा, जिसकी मेजबानी TiE Silicon Valley कर रहा है। इस दौरान पुस्तक हस्ताक्षर और विनिता गुप्ता व भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कंवल रेखी के बीच एक फायर-साइड चैट भी होगी।
यह भी पढ़ें- पहली बार... लंदन के लॉर्ड मेयर ने पारसी रात्रिभोज का आयोजन किया
विनिता गुप्ता सिलिकॉन वैली में चार दशक से अधिक का अनुभव रखती हैं। वह इतिहास रचते हुए अमेरिका में किसी कंपनी को पब्लिक करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बनी थीं। गुप्ता ने Digital Link Corporation की सह-स्थापना की और लगभग दो दशकों तक चेयरपर्सन और सीईओ के रूप में कंपनी का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में कंपनी ने सफलतापूर्वक आईपीओ जारी किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login