ADVERTISEMENTs

अमेरिकी आइसक्रीम दिग्गज कारवेल दिल्ली में खोलेगा पहला स्टोर

नई दिल्ली की यूनिफाई फूडवर्क्स (Unify Foodworks) के साथ साझेदारी में कारवेल का पहला स्टोर कनॉट प्लेस (Connaught Place) में खुलेगा।

कारवेल आइसक्रीम / Carvel website

अमेरिका की मशहूर आइसक्रीम ब्रांड कारवेल (Carvel) ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी एंट्री कर रहा है और 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में अपना पहला स्टोर लॉन्च करेगा।

लगभग नौ दशकों के अनुभव के साथ भारतीय बाजार में कारवेल का आगमन ब्रांड की वैश्विक विस्तार रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। गो-टू फूड्स (Carvel की मूल कंपनी) के एशिया-पैसिफिक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट स्टीवन यांग ने Franchise India से कहा कि भारत की मिठाइयों और डेजर्ट्स के प्रति दीवानगी इसे कारवेल के लिए एक प्राकृतिक पसंद बनाती है।

उन्होंने जोड़ा कि हम एक ऐसे गतिशील फूड मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं जहां यह ब्रांड अमेरिका में पीढ़ियों से पारिवारिक उत्सवों का हिस्सा रहा है।

नई दिल्ली की यूनिफाई फूडवर्क्स (Unify Foodworks) के साथ साझेदारी में कारवेल का पहला स्टोर कनॉट प्लेस (Connaught Place) में खुलेगा। यहां ब्रांड की सिग्नेचर पेशकशें फ्लाइंग सॉसर्स, शेक्स, कारवेलैंचेज और डैशर्स  उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई लोकल-ट्विस्ट वाले नए प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video