ADVERTISEMENTs

12 वर्षीय राघव को पुलिस ने मरणोपरांत दिया ये सम्मान

राघव का परिवार बताता है कि वह बड़ा होकर पुलिस अधिकारी बनना चाहता था। पुलिस ने यह सम्मान उनके सपने और उनके साहस व दयालु स्वभाव के लिए दिया।

राघव / Sartell Police Department

सारटेल–सेंट स्टीफन मिडल स्कूल में पढ़ रहे 12 साल के राघव श्रेष्ठ को उसकी बाइक हादसे में गंभीर चोटें लगने और मौत हो जाने के बाद सारटेल पुलिस विभाग ने मानद पुलिस अधिकारी के रूप में सम्मानित किया है।

पुलिस प्रमुख ब्रैंडन सिल्जॉर्ड ने कहा कि अधिकारियों ने राघव से अस्पताल में मुलाकात की थी और राघव के परिवार की मौजूदगी में अधिकारियों ने लाइफ सपोर्ट हटाए जाने से पहले बैज और पिन पहनाकर राघव को मानद पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ दिलाई।

राघव का परिवार बताता है कि वह बड़ा होकर पुलिस अधिकारी बनना चाहता था। पुलिस ने यह सम्मान राघव के सपने, साहस और दयालु स्वभाव के लिए दिया।

राघव के साथ हादसा 5 अक्टूबर को नॉर्थसाइड पार्क में हुआ जब वह मस्की हिल के पास अपनी साइकिल चला रहा था। पुलिस ने बताया कि वह हेलमेट पहनकर जा रहा था लेकिन राघव ने अपना नियंत्रण खो दिया और नीचे गिर गया। राघव के 10 साल के दोस्त ने तुरंत 911 पर कॉल किया। पास में मौजूद एक सीपीआर प्रशिक्षक ने रेस्क्यू शुरू किया और एंबुलेंस को सही जगह बताई।

राघव को पहले सेंट क्लाउड अस्पताल और फिर हेनपिन काउंटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बाद में बताया कि उनके दिमाग में कोई गतिविधि नहीं बची है। उनके माता-पिता ने कहा कि राघव हमेशा खुशमिजाज और साहसी था। वह किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाता था और बड़े भाई होने पर गर्व करता था। पुलिस ने कहा कि वह राघव के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में पूरा सहयोग करेगी।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video