कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने सोमवार को सीनेट बिल 509 (SB 509) को वीटो कर दिया। यह वही प्रस्ताव था जिसके तहत राज्य की पुलिस को ट्रांसनेशनल रेप्रेशन यानी विदेशी सरकारों द्वारा अमेरिका में रहने वाले लोगों को डराने-धमकाने जैसी गतिविधियों की पहचान के लिए ट्रेनिंग देने की योजना थी। भारतीय-अमेरिकी और सिविल राइट्स संगठनों ने इस बिल का कड़ा विरोध किया था। उनका कहना था कि यह कानून भेदभाव को बढ़ावा दे सकता है और पहले से मौजूद संघीय कानूनों की अनावश्यक नकल है।
अपने आधिकारिक वीटो संदेश में न्यूसम ने कहा कि वे बिल के उद्देश्य का समर्थन करते हैं, लेकिन कैलिफोर्निया के पास पहले से ही इस तरह के मामलों से निपटने के मजबूत और प्रभावी कानून हैं। उन्होंने कहा कि एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी जैसी संघीय एजेंसियां पहले ही स्थानीय पुलिस को विदेशी प्रभाव और धमकी से संबंधित प्रशिक्षण देती हैं। न्यूसम के अनुसार, SB 509 को लागू करने से राज्य पर अतिरिक्त बोझ और खर्च बढ़ेगा, जबकि मौजूदा संसाधनों को मुख्य सार्वजनिक सुरक्षा प्राथमिकताओं पर केंद्रित रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय का डबल सेलीब्रेशन, SB 509 बिल पर वीटो और दिवाली पर छुट्टी
भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने फैसले का स्वागत किया
इस फैसले को भारतीय-अमेरिकी समुदाय की बड़ी जीत बताया गया है। फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) के नीति एवं रणनीति प्रमुख खंदराव कंद ने कहा, हम गवर्नर न्यूसम का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस भेदभावपूर्ण और अनावश्यक बिल को खारिज किया। यह फैसला समुदाय के लिए समानता की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार रहे अजय भुटोरिया को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस मुद्दे पर गवर्नर से संवाद किया था। Coalition of Hindus of North America (CoHNA) ने इस निर्णय को “कानून के समक्ष समानता की जीत” बताया। संगठन ने कहा कि यह फैसला उन ताकतों के खिलाफ है जो अपनी वैचारिक सोच के आधार पर राज्य संस्थानों को प्रभावित करना चाहती थीं।
अजय जैन भुटोरिया ने भी गवर्नर का आभार जताते हुए कहा, यह फैसला संवाद की शक्ति और न्याय के प्रति गवर्नर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। SB 509 को वीटो करना हमारे समाज में सौहार्द और एकता को बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम है।
दिवाली पर डबल सेलिब्रेशन
गवर्नर न्यूसम ने इसी मौके पर दिवाली को कैलिफोर्निया का आधिकारिक राज्य अवकाश घोषित किया, जिसे भारतीय समुदाय ने डबल सेलिब्रेशन कहा। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर कालरा ने कहा, यह फैसला सभी कैलिफोर्नियाई नागरिकों के नागरिक अधिकारों की जीत है। यह कानून हिंदुओं और भारतीय-अमेरिकियों के खिलाफ संस्थागत पूर्वाग्रह को बढ़ावा दे सकता था।
पहले भी किया था इसी तरह का कदम
यह दूसरा मौका है जब न्यूसम ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय की चिंता को देखते हुए किसी प्रस्ताव को रोका है। इससे पहले 2023 में उन्होंने SB 403 (जाति-भेदभाव विरोधी बिल) को इसी कारण से वीटो किया था। दोनों ही मामलों में गवर्नर ने तर्क दिया कि “राज्य में पहले से मौजूद सुरक्षा और कानूनी प्रावधान पर्याप्त हैं और दोहराव से बचना जरूरी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login