ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिकी चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप? इस देश की पार्टी पर आरोप लगा ट्रम्प पहुंचे चुनाव आयोग

ट्रम्प कैंप ने फेडरल चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और कमला हैरिस के प्रचार में लेबर पार्टी के कथित योगदान की जांच की मांग की है।

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को कमला हैरिस से कड़ी टक्कर मिल रही है। / REUTERS/Carlos Barria/File

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प की टीम ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारर की लेबर पार्टी पर चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। उनका ये आरोप डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस के प्रचार में मदद के लिए कुछ विदेशी वॉलंटियर्स के आने के बाद आया है। 

ट्रम्प कैंप ने इस मामले में वाशिंगटन स्थित फेडरल चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और हैरिस के प्रचार में लेबर पार्टी की ओर से कथित तौर पर अवैध योगदान की जांच की मांग की है।

ब्रिटिश राजनीतिक वॉलंटियर्स ने चुनावों से काफी पहले अमेरिका की यात्रा की थी। नाम न छापने की शर्त पर ब्रिटिश अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि लेबर पार्टी के कुछ सीनियर सलाहकारों ने जुलाई में ब्रिटिश चुनाव में शानदार जीत के बाद डेमोक्रेट रणनीतिकारों से मुलाकात के लिए ये यात्रा की थी।

दावा किया गया कि इस मुलाकात के दौरान जिस विषय पर सबसे ज्यादा फोकस रहा, वो ये था कि लेबर पार्टी ने उन सभी इलाकों में फिर से जीत कैसे हासिल कर ली, जहां वह 2019 के चुनाव में हार गई थी।

लेबर पार्टी के नेता स्टार्मर ने दावा किया कि इन वॉलंटियर्स ने अपनी हैसियत से यह यात्रा की थी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि अगर ट्रम्प फिर से चुनाव जीत जाते हैं तो उनके द्वारा की गई शिकायत आपसी संबंधों को नुकसान पहुंचाएगी।

बता दें कि ट्रम्प को ब्रिटेन के दक्षिणपंथी राजनेता निगेल फराज का करीबी माना जाता है। उनके पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ भी अच्छे संबंध रहे हैं। सितंबर में जब ट्रम्प टॉवर में मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने स्टार्मर की तारीफी की थी।

Comments

Related