ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टैरिफ वॉर के बीच भारत कर रहा समीक्षा, अमेरिका को हो सकता है फायदा

आयात शुल्क की समीक्षा का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा से पहले आया है।

अमेरिका से भारत में आयात होने वाले शीर्ष 30 उत्पादों में तेल उत्पाद, हीरे और विमान शामिल हैं। / image Reuters

भारत सरकार लग्जरी कारों, सोलर सेल और केमिकल्स समेत 30 से अधिक वस्तुओं पर आयात शुल्क की समीक्षा करने की योजना बना रही है। भारतीय वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस कदम से वैश्विक तनाव के बीच अमेरिका से भारत का आयात बढ़ने की संभावना है। 

यह जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह अमेरिका की प्रस्तावित यात्रा से पहले सामने आई है। इसका उद्देश्य औसत टैरिफ दरों को कम करना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने के ऐलान से बचने के लिए भारत ने हाल ही में अपने बजट में कई वस्तुओं पर औसत आयात शुल्क को 13 प्रतिशत से घटाकर 11 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि इस समीक्षा प्रक्रिया को पूरा होने में कई महीने लग सकते हैं।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) को कम करने पर विचार कर रहे हैं। यह शुल्क कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का फंड जुटाने के लिए लगाया जाता है।

भारत सरकार ने ऑटोमोबाइल, फार्मा और कृषि क्षेत्र को उच्च आयात शुल्क की मार से बचाने के लिए सब्सिडी जैसे उपाय किए हैं। लेकिन अमेरिका के साथ व्यापार संतुलन को बेहतर बनाने के दबाव की वजह से अब इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

सरकार जिन वस्तुओं की समीक्षा कर रही है, उनमें लग्जरी कारें, सोलर सेल्स, यॉट, स्पोर्ट्स वेसल्स, सेमीकंडक्टर निर्माण उपकरण और अन्य मशीनरी शामिल हैं। इन सभी पर अभी 6.5 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक AIDC टैरिफ लगता है। बेसिक कस्टम ड्यूटी पहले ही कम की जा चुकी है।

ट्रंप भारत-अमेरिका के बीच व्यापार असंतुलन पर चिंता जता चुके हैं। साल 2023-24 में भारत का अमेरिका से ट्रेड सरप्लस 35 बिलियन डॉलर आंका गया था। इसे देखते हुए ही ट्रंप प्रशासन ने भारत पर उच्च टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। 

अग्रवाल के अनुसार, अमेरिका से भारत में आयातित वस्तुओं पर औसत टैरिफ पहले से ही कम है। खासतौर पर कच्चे तेल और एलएनजी के आयात में बढ़ोतरी हो सकती है। अमेरिका से भारत में आयात होने वाले शीर्ष 30 उत्पादों में तेल उत्पाद, हीरे और विमान शामिल हैं। इन पर 3 फीसदी से 7.5 फीसदी तक आयात शुल्क लगता है। संकेत हैं कि इन वस्तुओं के आयात में बढ़ोतरी हो सकती है।


 

Comments

Related