न्यू जर्सी की गवर्नर रेस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और अमेरिकी प्रतिनिधि मिकी शेरिल ने 5 अक्टूबर को जर्सी सिटी के लोकप्रिय रेस्तरां ‘Curry On’ में भारतीय-अमेरिकी और फिलीपीन समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। यह सामुदायिक कार्यक्रम स्थानीय नेता भावेश 'बॉबी' पटेल की पहल पर आयोजित किया गया था, जिसमें दर्जनों प्रवासी नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शेरिल ने अपनी चुनावी मुहिम का मुख्य संदेश साझा किया- 'वर्किंग फैमिलीज़ के लिए अमेरिकन ड्रीम को बचाना।'
उन्होंने कहा, अमेरिकन ड्रीम का मतलब यही है कि अगर आप मेहनत करें तो अपने और अपने परिवार के लिए कुछ बना सकते हैं। यही वो विचार है जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी इस देश को आगे बढ़ाया है। शेरिल ने न्यू जर्सी की पहचान को आप्रवासन और अवसरों से जोड़ते हुए कहा कि यह राज्य हमेशा से नए लोगों का स्वागत करता आया है।
यह भी पढ़ें- विदेशों में भारतीयों की बढ़ती परेशानियां, डरा रहे हिंसा के आंकड़े
उन्होंने कहा, लिबर्टी स्टेट पार्क से ठीक सामने हमारी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी है, जो दुनिया को बताती है कि यहीं से नए सपने शुरू होते हैं। अब वक्त है कि हम यहीं एक लाइन खींचें और कहें—यही वह जगह है जहां परिवार अपने भविष्य की नींव रखते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आर्थिक दबाव और प्रतिबंधात्मक व्यापार नीतियां इस सपने को कमजोर कर रही हैं।
शेरिल ने कहा, टैरिफ और गलत नीतियों के कारण विकास और नवाचार रुक रहे हैं। हमें ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो अवसरों की रक्षा करे, न कि उन्हें सीमित करे। कार्यक्रम आयोजक भावेश पटेल ने उनकी नीतियों की सराहना की। कहा, मिकी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के मुद्दों को गहराई से समझती हैं। उनके पास न्यू जर्सी को ऐसा राज्य बनाने की ठोस योजना है जहां हर परिवार तरक्की कर सके।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी शेरिल के एकता, अवसर और समान समृद्धि के संदेश को प्रेरणादायक बताया। जैसे-जैसे नवंबर का चुनाव नजदीक आ रहा है, मिकी शेरिल अपनी अभियान रणनीति में इन्हीं मूल्यों को केंद्र में रख रही हैं। वो कहती हैं- न्यू जर्सी और अमेरिकन ड्रीम- दोनों की आत्मा एक ही है: सबके लिए समान अवसर।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login