ADVERTISEMENTs

जय शेट्टी होंगे 2026 इंटरनेशनल स्पा एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता

इस कॉन्फ्रेंस में रोज़ाना कीनोट सत्रों के अलावा स्पा मैनेजमेंट, इनोवेशन और नेटवर्किंग पर आधारित कई कार्यशालाएं होंगी।

जय शेट्टी। / Courtesy: Instagram via @jayshetty

लास वेगास में होने वाली 2026 इंटरनेशनल स्पा एसोसिएशन (ISPA) कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का नेतृत्व ग्लोबल बेस्टसेलिंग लेखक, अवॉर्ड-विनिंग पॉडकास्टर और मोटिवेशनल स्पीकर जय शेट्टी करेंगे। आयोजकों ने यह घोषणा 6 अक्टूबर को की।

यह तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस 31 मार्च से 2 अप्रैल 2026 तक द वेनिशियन रिज़ॉर्ट, लास वेगास में आयोजित होगी, जिसमें दुनियाभर के स्पा और वेलनेस इंडस्ट्री के लीडर और इनोवेटर्स शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- भारतीय समुदाय से मुलाकात में गवर्नर उम्मीदवार शेरिल बोलीं- अमेरिकन ड्रीम बचाना है

‘On Purpose’ पॉडकास्ट से विश्वभर में प्रसिद्ध जय शेट्टी अपने प्रेरणादायक संदेशों माइंडफुलनेस, कनेक्शन और उद्देश्यपूर्ण जीवन के लिए जाने जाते हैं। इस बार उनका संबोधन वेलनेस इंडस्ट्री में बढ़ते 'होलिस्टिक वेल-बीइंग' के फोकस पर आधारित होगा। ISPA की अध्यक्ष लिन मैकनीस ने कहा, जय शेट्टी का संदेश स्पा इंडस्ट्री के मूल्यों—उद्देश्य, जुड़ाव और मानसिक संतुलन—से पूरी तरह मेल खाता है। हमें खुशी है कि वे हमारे मंच का हिस्सा बनेंगे।

जय शेट्टी एक पूर्व भिक्षु से ग्लोबल मीडिया पर्सनैलिटी बने हैं और उनकी पहचान उद्देश्यपूर्ण जीवन के प्रवक्ता के रूप में है। उनका पॉडकास्ट ‘On Purpose’ अब तक ओपरा विन्फ्रे, एमा वॉटसन, बिल गेट्स, किम कार्दशियन, सेलेना गोमेज़, टॉम हॉलैंड और कोबी ब्रायंट जैसे दिग्गजों को शामिल कर चुका है।

उनकी किताबें ‘Think Like a Monk’ और ‘8 Rules of Love’ दुनियाभर में बेस्टसेलर रही हैं और आधुनिक सेल्फ-डेवलपमेंट की परिभाषा बदल चुकी हैं। उनके डिजिटल कंटेंट को हर साल 5 अरब से अधिक व्यूज़ मिलते हैं। इस कॉन्फ्रेंस में रोज़ाना कीनोट सत्रों के अलावा स्पा मैनेजमेंट, इनोवेशन और नेटवर्किंग पर आधारित कई कार्यशालाएं होंगी।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video