न्यूयॉर्क स्थित इंडवेस्ट फोरम एनवाईसी ने स्टार्टोप्रेन्योर360 के सहयोग से लिंक्डइन कार्यक्रम श्रृंखला TheIndiaMoment @IND2047 के तहत एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया। विषय था – 'इंडिया मूवमेंट @ 2047', जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे बनाया जा सकता है।
इस ऑनलाइन सत्र में निवेशकों, नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीय नेताओं ने भाग लिया। संचालन रवि करकारा, संस्थापक इंडवेस्ट फोरम एनवाईसी और ग्लोबल एयर वाटर जनरेशन पहल के सह-संस्थापक ने किया। सह-मेजबानी शुभम धूत, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टार्टोप्रेन्योर360 ने की।
विचार
प्रो. माइकल कुगेलमैन ने कहा कि भारत का विकास केवल आर्थिक नहीं, बल्कि भूराजनीतिक संतुलन भी है। आने वाले समय में भारत वैश्विक सप्लाई चेन और साझेदारियों को नए रूप में गढ़ेगा। कमांडर (सेवानिवृत्त) कार्तिक गोपाल, सह-संस्थापक जमवंत वेंचर्स और जीएडब्ल्यूजी इंटरनेशनल, ने कहा, 'जुगाड़ से लेकर यूनिकॉर्न कंपनियों तक, भारत के उद्यमी ही 35 ट्रिलियन डॉलर के विज़न की असली ताकत हैं।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login