वैश्विक मंदी में भारत की मजबूती, RBI ने क्या बताया
April 2025 143 views 01 Min 47 Sec
भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल बुलेटिन में एक अहम संदेश सामने आया है। RBI के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी के खतरों के मुकाबले कमज़ोर नहीं, बल्कि अपेक्षाकृत मज़बूत है। मौजूदा वैश्विक अस्थिरता को भारत एक अवसर में बदल सकता है, बशर्ते नीति समर्थन संतुलित बना रहे। घरेलू खपत और निवेश भारत के ऐसे मजबूत स्तंभ हैं, जो बाहरी दबावों को भी झेल सकते हैं।