ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क में जुटे वर्ल्ड लीडर्स, 2030 तक बाल विवाह मुक्त दुनिया का संकल्प

इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम का विषय था – 'बाल विवाह मुक्त दुनिया: रोकथाम, सुरक्षा और सज़ा के लिए ठोस कदम'।

जेआरसी के कार्यक्रम में वर्ल्ड लीडर्स जुटे। / JRC

बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों को कानून के ज़रिए समाप्त करने वाली एक वैश्विक सिविल सोसाइटी नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन (JRC) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सप्ताह के दौरान न्यूयॉर्क में विश्व नेताओं को एक साथ लाकर बाल विवाह समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया।

इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम का विषय था – 'बाल विवाह मुक्त दुनिया: रोकथाम, सुरक्षा और सज़ा के लिए ठोस कदम'। इसमें लीडर्स ने अनुभव साझा किए, बाल विवाह से पीड़ितों की आवाज़ को केंद्र में रखा गया और 2030 तक बाल विवाह, जबरन विवाह और नाबालिग लड़कियों की शादियों को खत्म करने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में 'इंडिया मोमेंट': 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर मंथन

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन ऋभु ने कहा , बाल विवाह, हिंसा और शोषण सिर्फ अन्याय नहीं, अपराध हैं। इनका अंत संभव है और निकट है। हमें दुनिया को साथ आकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कानून और समाज, दोनों मिलकर इन अपराधों को रोकें और अपराधियों को सज़ा दिलाएं।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video