न्यूयॉर्क स्थित मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म Russell Reynolds Associates ने हरप्रीत खुराना को Chief Technology and Data Officer के पद पर पदोन्नत किया है।
खुराना ने 2022 में कंपनी जॉइन की थी, जब वे फर्म के पहले Chief Digital & Data Analytics Officer बने। उन्होंने इस दौरान कई AI प्लेटफॉर्म्स विकसित किए, जो फर्म की सर्च और कंसल्टिंग क्षमताओं को और मजबूत बनाने में मददगार साबित हुए। इससे पहले खुराना Salesforce में इनोवेशन पार्टनर के रूप में कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें- V-Empower के 25 साल: लोगों को जोड़ने और सशक्त बनाने का डिजिटल सफर
अपने नए पद में, खुराना अब फर्म की Information Systems, Digital & Data, और AI टीमों का नेतृत्व करेंगे और सीधे CEO Constantine Alexandrakis को रिपोर्ट करेंगे।
CEO कॉन्स्टेंटाइन ने कहा, यह समय है तकनीकी प्रगति का फायदा उठाकर हमारी डिलीवरी की गति बढ़ाने, गहरी इनसाइट्स प्रदान करने और ग्राहकों को और नवाचारी समाधान देने का। उन्होंने आगे कहा, हरप्रीत की साबित नेतृत्व क्षमता और दृष्टिकोण उन्हें हमारी तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति बनाते हैं।
बता दें कि खुराना ने University of Mumbai से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और Columbia University से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login