अमेरिका में इस्कॉन राधा-कृष्ण मंदिर पर हमले से हिंदू समुदाय में एक बार फिर चिंता की लकीरें हैं। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने इस मामले की तत्काल जांच करने का अनुरोध किया है।
एक x पोस्ट में CoHNA ने लिखा है कि हिंदू मंदिरों पर हमले लगातार जारी हैं। ताजा निशाना यूटा के स्पैनिश फोर्क में स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर है। हम स्थानीय पुलिस और राज्य के अधिकारियों से इस मामले की तत्काल जांच करने का अनुरोध करते हैं। कृपया ध्यान दें कि पिछले दो सालों में कैलिफोर्निया, मिनियापोलिस, न्यूयॉर्क, टेक्सास और अब यूटा में हिंदू मंदिरों पर कई हमले हुए हैं।
Attacks on Hindu temples continue unabated. The latest target -the iconic ISKCON Sri Sri Radha Krishna Temple in Spanish Fork, Utah. https://t.co/wfc3cOvcnG
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) July 1, 2025
We ask local police and state authorities to investigate this with utmost urgency. Please note there has been a rash of… pic.twitter.com/J0AOIA6LAL
भारत में चिंता
अमेरिका में हाल के महीनों में हिंदू मंदिरों पर हमला और भारत विरोधी ग्रैफिटी किए जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर भारत सरकार ने अमेरिका के समक्ष औपचारिक रूप से अपनी चिंता जाहिर की है। यह जानकारी विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कुछ समय पहले संसद में दी।
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका समेत विदेशों में बसे भारतीय समुदाय और उनकी आस्था से जुड़े स्थलों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि हर एक घटना की जानकारी मिलने पर उसे तुरंत राजनयिक माध्यमों से अमेरिकी प्रशासन के समक्ष उठाया गया है।
इन घटनाओं के बाद, जिन मंदिरों को निशाना बनाया गया, उनके प्रबंधन समितियों और स्थानीय भारतीय समुदाय संगठनों ने अमेरिका में संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
अमेरिकी जांच एजेंसियों ने इन मामलों को हेट क्राइम (घृणा अपराध) के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, कुछ अमेरिकी सांसदों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे ऐसे अपराधों को रोकने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने की मांग की है।
भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए है और अमेरिकी अधिकारियों के साथ संपर्क में है, ताकि अमेरिका में बसे भारतीयों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login