दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग में बड़ा बदलाव सामने आया है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन वेस्ट के इस्तीफे के बाद अब लॉकहीड मार्टिन कॉर्प के पूर्व कार्यकारी जीसस जे मालवे (Jesus J Malave) को मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) पद पर नियुक्त किया गया है। एक बयान में बोइंग ने इस बदलाव की पुष्टि की थी। कंपनी ने 30 जून को कहा कि लॉकहीड मार्टिन के पूर्व कार्यकारी जीसस जे मालवे को बोइंग का नया सीएफओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 15 अगस्त से प्रभावी होगी।
बोइंग ने कहा कि जीसस जे मालवे ब्रायन वेस्ट की जगह लेंगे। हालांकि वेस्ट सलाहकार की भूमिका में बने रहेंगे। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब विमान निर्माता अपनी प्रतिष्ठा को बहाल करने और वर्तमान सीईओ केली ऑर्टबर्ग के तहत जेट उत्पादन को बढ़ाने के लिए व्यापक परिवर्तन से गुजर रहा है। बोइंग के एक निवेशक ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया है। सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने अप्रैल में ही टॉप ऑर्डर मैनेजमेंट में बदलाव के संकेत दिए थे।
जे मालवे को वित्तीय प्रबंधन का अच्छा अनुभव
जीसस जे मालवे कई अहम कंपनियों ने प्रबंधन के कार्यों को संभाल चुके हैं। वे L3Harris Technologies और United Technologies जैसी दिग्गज कंपनियों के वित्त विभाग के वरिष्ठ पदों पर काम कम चुके हैं।
ब्रायन वेस्ट ने अपने इस्तीफे को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा कि बोइंग की बैलेंसशीट मजबूत स्थिति में है और परिचालन प्रदर्शन बेहतर है। ऐसे में जिम्मेदारी सौंपने का सही समय है। बता दें कि ब्रायन वेस्ट में बोइंग के संकट के वक्त कई अहम बदलाव किए। वर्ष 2024 में बोइंग में हड़ताल के हालात के बीच कंपनी को काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में पूंजी के कमी से जूझ रही कंपनी को वेस्ट ने जंक स्टेट्स में संभावित रेटिंग डाउनग्रेड से कंपनी को बचाने में सफलता हासिल की थी। इससे पहले वेस्ट 2021 में बोइंग में शामिल हुए और बढ़ते कर्ज और डिलीवरी में देरी से चिह्नित अशांत अवधि के दौरान इसके वित्तीय दायित्वों को बखूबी निभाया।
यह भी पढ़ें: एशियन लॉ कॉकस 14वें संशोधन को मंजूरी की वर्षगांठ मनाएगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login