नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अष्विन अधीन सूरीनाम के दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने भारत की शास्त्रीय भाषा संस्कृत में शपथ ली। सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच x पर साझा की है।
सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने कहा कि नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्विन अधीन दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने भारत की शास्त्रीय भाषा संस्कृत में शपथ ली। इससे पहले 2020 में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी ने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी।
Newly elected the Chairman of National Assembly, Mr. Adhin became the second leader in Suriname who took his oath in Sanskrit, a classical language of India.@MEAIndia @indiandiplomats @DDNewslive @iccr_hq @ombirlakota pic.twitter.com/ReYal4wJHd
— India in Suriname (@IndEmbSur) July 1, 2025
भारत के राजदूत सुभाष गुप्ता 29 जून को सूरीनाम की नेशनल असेंबली (एनए) के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। इस दौरान अश्विन अधीन को चेयरमैन चुना गया। सुभाष गुप्ता ने अश्विन अधीन को उनके चुनाव के लिए बधाई दी।
इससे पहले 2020 में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी ने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी। सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत और सूरीनाम के बीच घनिष्ठ,मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्कों द्वारा मजबूत होते हैं, जो डेढ़ शताब्दियों पहले भारतीय प्रवासियों के आगमन से जुड़े हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login