ADVERTISEMENTs

सूरीनाम संसद के अध्यक्ष बने अश्विन अधीन, संस्कृत में ली शपथ

सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच x पर साझा की है।

संस्कृत में शपथ ग्रहण करते अधीन। / @IndEmbSur

नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अष्विन अधीन सूरीनाम के दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने भारत की शास्त्रीय भाषा संस्कृत में शपथ ली। सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी सोशल मीडिया मंच x पर साझा की है। 

सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने कहा कि नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्विन अधीन दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्होंने भारत की शास्त्रीय भाषा संस्कृत में शपथ ली। इससे पहले 2020 में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी ने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी।
 



भारत के राजदूत सुभाष गुप्ता 29 जून को सूरीनाम की नेशनल असेंबली (एनए) के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। इस दौरान अश्विन अधीन को चेयरमैन चुना गया। सुभाष गुप्ता ने अश्विन अधीन को उनके चुनाव के लिए बधाई दी।

इससे पहले 2020 में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी ने संस्कृत भाषा में शपथ ली थी। सूरीनाम में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत और सूरीनाम के बीच घनिष्ठ,मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संपर्कों द्वारा मजबूत होते हैं, जो डेढ़ शताब्दियों पहले भारतीय प्रवासियों के आगमन से जुड़े हैं।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video