ADVERTISEMENTs

गौतम गुंडू Fetch Rewards के चीफ AI ऑफिसर नियुक्त

फेच में शामिल होने से पहले गौतम गुंडू गूगल के एडवर्टाइजिंग कंटेंट सिक्योरिटी इंजीनियरिंग के निदेशक पर कार्यरत थे।

गौतम गुंडू, फेच के AI ऑफिसर /

फेच रिवॉर्ड एप ने मुख्य एआई अधिकारी (CAIO) के पद पर गौतम गुंडू (Gowtham Gundu) की नियुक्ति की घोषणा की है। विस्कॉन्सिन स्थित फेच रिवॉर्ड ने पिछले हफ्ते एक बयान में इसकी पुष्टि की। गुंडू फेच एप के पर्सनलाइजेनश में सुधार, यूजर सर्चिंग को बढ़ाने की क्षमता और मेन रिसीप्ट स्कैनिंग तकनीकी को मजबूती देने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा फेज को एआई और मशीन लर्निंग (LM) की स्ट्रेटजी को लीड करने के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने में गुंडू के अनुभव का लाभ मिलेगा।

गौतम गुंडू फेच के पहले मुख्य एआई अधिकारी (CAIO) हैं। जिसनकी नियक्ति की कंपनी ने पिछले महीने यानी 26 जून को घोषणा की थी। कंपनी के सीईओ व फाउंडर वेस श्रोल ने कहा, "गौतम ने एमएल सिस्टम बनाए हैं जो दुनिया सबसे अपडेटेड विज्ञापन प्रसार के लिए अहम है...उनके अनुभव का हमें पूरा लाभ मिलेगा, जिसकी मदद से हम एप के विकास साथ में वह करने में सक्षम  होंगे, जिसकी लोग अभी सिर्फ कल्पना कर रहे हैं।"

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video