ADVERTISEMENTs

बोस्टन में भारतीय समुदाय ने मनाई ढोल-ताशे और रंगों से सराबोर धमाकेदार होली

बोस्टन के फैनुइल हॉल में 16 मार्च को वॉर्सेस्टर के इंडिया सोसाइटी (ISW) ने धमाकेदार होली का आयोजन किया। ढोल-ताशे, रंगों और शानदार डांस परफॉर्मेंस ने इस त्योहार को यादगार बना दिया। सैकड़ों लोगों ने इस जश्न में हिस्सा लिया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली।

ISW ने बोस्टन के फैनुइल हॉल मार्केटप्लेस में 16 मार्च को होली का धमाकेदार जश्न मनाया। / Courtesy Photo

वॉर्सेस्टर के इंडिया सोसाइटी (ISW) ने बोस्टन के फैनुइल हॉल मार्केटप्लेस में 16 मार्च को होली का धमाकेदार जश्न मनाया। इस समारोह में सैकड़ों लोग और कम्युनिटी के मेंबर्स शामिल हुए। यह इस प्यारे भारतीय त्योहार का एक खुशहाल और समृद्ध अनुभव प्रदान करता है।

जश्न की शुरुआत ISW सिम्फनी के ढोल-ताशे और लेजिम डांसर्स के जोरदार परफॉर्मेंस से हुई। ISW सिम्फनी के अक्षय राजहंस ने बताया, 'हमारा परफॉर्मेंस भारत में होने वाले परफॉर्मेंस से कम नहीं था। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि नई पीढ़ी भी इस परंपरा में दिलचस्पी ले रही है और इसे आगे बढ़ा रही है।'

उत्सव को और शानदार बनाने के लिए कम्युनिटी के अलग-अलग डांस ग्रुप्स ने स्टेज पर रंगारंग परफॉर्मेंस दिए, जिनमें भारत के अलग-अलग राज्यों की झलक दिखाई गई। इन अलग-अलग प्रोग्राम्स ने भारतीय संस्कृति की खूबसूरती दिखाई और पूरे इवेंट में दर्शकों का मन मोह लिया।

एक पार्टिसिपेंट प्रसन्ना पवार ने बताया, 'होली का ये इवेंट कमाल का था। उत्साह बहुत जबरदस्त थी और परफॉर्मेंस ने सबको अपनी ओर खींच लिया।'

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//