ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय टीम ने नासा में रचा इतिहास, मोस्ट इंस्पिरेशनल अवॉर्ड से नवाजा

फोटोनिक्स ओडिसी टीम में प्रसांत गोपालकृष्णन (टीम ओनर), शक्ति संजीव कुमार आर, राजलिंगम एन, राशि मेनन, एम धीरज कुमार और मनीष वर्मा डी शामिल हैं।

भारत की टीम को नासा में सम्मान / X/@SpaceApps

भारत के चेन्नई स्थित स्टार्टअप टीम फोटोनिक्स ओडिसी ने 2025 नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ‘मोस्ट इंस्पिरेशनल अवॉर्ड’ अपने नाम किया है। यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हैकाथॉन दुनिया के 167 देशों और क्षेत्रों में 551 स्थानीय आयोजनों के जरिए आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने नासा के ओपन डेटा का उपयोग कर व्यावहारिक तकनीकी समाधान पेश किए।

फोटोनिक्स ओडिसी टीम में प्रसांत गोपालकृष्णन (टीम ओनर), शक्ति संजीव कुमार आर, राजलिंगम एन, राशि मेनन, एम धीरज कुमार और मनीष वर्मा डी शामिल हैं। टीम ने हैकाथॉन में लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) के व्यावसायीकरण की चुनौती को चुना और एक ऐसा कॉन्सेप्ट पेश किया, जिसमें सैटेलाइट इंटरनेट को निजी सेवाओं के बजाय राष्ट्रीय संप्रभु (sovereign) इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया।

यह भी पढ़ें- अमेरिकन होने की कसौटी विरासत नहीं, रामास्वामी के समर्थन में रिपब्लिकन नेता

टीम ने फेज्ड-एरे एंटेना तकनीक के जरिए ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता कम करने और भारत के दूर-दराज़ इलाकों तक ब्रॉडबैंड पहुंच बढ़ाने का समाधान सुझाया। इस योजना का लक्ष्य देश के उन 70 करोड़ से अधिक लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है, जो अब तक ब्रॉडबैंड सुविधाओं से वंचित हैं।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related