ADVERTISEMENTs

8 अक्टूबर को UK पीएम स्टार्मर का भारत दौरा, ‘विजन 2035 पार्टनरशिप’ को नई दिशा

स्टार्मर का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी जुलाई 2025 में ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे।

पीएम मोदी और कीर स्टार्मर /

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर हो रही यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी। इस दौरान दोनों नेता ‘इंडिया–यूके कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ के तहत बने ‘विजन 2035 रोडमैप’ की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस 10 वर्षीय रोडमैप में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपसी सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने की दिशा तय की गई है।

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी और स्टार्मर की मुलाकात 9 अक्टूबर को मुंबई में होगी। यहां वे इस वर्ष की शुरुआत में हस्ताक्षरित इंडिया–यूके कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) से जुड़े अवसरों पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

यह भी पढ़ें- त्रिनिदाद में जयपुर फुट सेंटर का उद्घाटन जल्द, विकलांगों को स्थायी सहारा

दोनों प्रधानमंत्री मुंबई में आयोजित 6वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भी हिस्सा लेंगे, जहां वे उद्योग विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और नवाचारकों के साथ संवाद करेंगे और मुख्य भाषण देंगे।

स्टार्मर का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री मोदी जुलाई 2025 में ब्रिटेन की यात्रा पर गए थे। उस दौरान दोनों देशों ने ‘विजन 2035 स्ट्रैटेजी’ को और मजबूत किया था और रक्षा उद्योग सहयोग रोडमैप पर हस्ताक्षर किए थे ताकि प्रमुख रक्षा तकनीकों के संयुक्त विकास और उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।

मोदी ने उस यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात की थी और उन्हें अपने पर्यावरण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत एक पौधा भेंट किया था।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video