ADVERTISEMENTs

भारतवंशी सोनाली विरेंद्र की NLIC में एजेंसी प्रमुख पर नियुक्ति, 1 जनवरी से संभालेंगी कार्यभार

कंपनी के सीईओ ने बताया कि सोनाली विरेंद्र आगामी एक जनवरी से एजेंसी प्रमुख के साथ कंपनी में कार्यकारी प्रबंधन समिति (ईएमसी) में भी शामिल हो जाएंगी।

सोनाली विरेंद्र / LinkedIn

भारतीय मूल की सोनाली विरेंद्र की न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में एजेंसी प्रमुख पद पर नियुक्ति की घोषणा हुई है। वो आधिकारिक रूप से आगामी 1 जनवरी को अपना नया कार्यभार संभालेंगी। वो पिछले कई साल से कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं। कंपनी के सीईओ ने जानकारी साझा की।

कंपनी के सीईओ और प्रेजिडेंट क्रेग डेसैंटो ने बताया कि सोनाली आगामी एक जनवरी से ही कंपनी में कार्यकारी प्रबंधन समिति (ईएमसी) में भी शामिल हो जाएंगी। इससे पहले वो कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट पद संभाल रहीं थी। उन्होंने कहा कि ‌सोनाली के व्यापक अनुभव, उत्कृष्ट फैसले और हमारे सलाहकारों और हमारे ग्राहकों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को देखते हुए, वह ईएमसी की एक अभिन्न सदस्य होंगी। 

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सोनाली की अंतर्दृष्टि और रणनीतिक सोच हमारे विकास को आगे बढ़ाने और कंपनी को हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में निरंतर सफलता की स्थिति में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//