ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में Flock Group के खिलाफ जांच, सच आएगा सामने

आईटी कपनी फ्लॉक ग्रुप पर अप्रवासियों, गर्भपात सेवाओं की मांग करने वालों की कथित जासूसी करने का आरोप है।

प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति / REUTERS/Evelyn Hockstein

फ्लॉक ग्रुप इंक पर लगे आरोपों को लेकर गठित टीम ने जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय सेवाओं पर निगरानी उपसमिति के रैंकिंग सदस्य प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। यह जांच मुख्य रूप से फ्लॉक सेफ्टी स्वचालित लाइसेंस प्लेट पहचान (ALPR) कैमरों और संबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग को लेकर है। 

प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति ने फ्लॉक ग्रुप इंक के कथित जासूसी को रिप्रोडक्टिव फ्रीडम और नागरिक अधिकारों को कमजोर करने वाला बताया। उन्होंने अपनी जांच को लेकर कहा, "जब ALPR का इस्तेमाल स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा कानूनों को कमजोर करने के लिए किया जाता है, तो हमारे समुदायों की रक्षा के लिए बनाई गई नीतियों का उल्लंघन होता है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related