ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कनाडा में भारतीय की मौत पर अमेरिकी इंफ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणी, आक्रोश

इस पूरे मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर नस्लवाद और घृणा फैलाने वाली भाषा को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है।

भारतीय युवक की मौत पर अमेरिकी इंफ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणी से लोगों में गुस्सा है। / Courtesy: X/@TheBrancaShow; @yegwave

कनाडा में एक भारतीय व्यक्ति की मौत को लेकर अमेरिका स्थित एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणियों के बाद तीखा विवाद खड़ा हो गया है। इंफ्लुएंसर एंड्रयू ब्रांका ने भारतीयों को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे सोशल मीडिया पर व्यापक गुस्सा देखने को मिल रहा है।

26 दिसंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रशांत श्रीकुमार की मौत से जुड़ी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रांका ने उन्हें “कनाडा पर हमला करने वाला एक और भारतीय घुसपैठिया” बताया। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भारतीय और कनाडाई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की और बिना किसी स्रोत के एक इमिग्रेशन ग्राफ साझा किया।

यह भी पढ़ें- मिसालः शटडाउन के दौरान हजारों को भूख से बचाने आगे आया भारतीय अमेरिकी दंपति

44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार को 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में तेज दर्द के बाद कनाडा के एडमॉन्टन स्थित ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, उन्हें इलाज के लिए आठ घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई।

 



श्रीकुमार की पत्नी का आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों ने शुरुआती ईसीजी रिपोर्ट को गंभीर नहीं बताया और उन्हें इंतजार करने को कहा। इस दौरान उन्हें केवल टाइलेनॉल दी गई, जबकि उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ता रहा। बाद में नर्सों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

 



This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related