भारतीय युवक की मौत पर अमेरिकी इंफ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणी से लोगों में गुस्सा है। / Courtesy: X/@TheBrancaShow; @yegwave
कनाडा में एक भारतीय व्यक्ति की मौत को लेकर अमेरिका स्थित एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणियों के बाद तीखा विवाद खड़ा हो गया है। इंफ्लुएंसर एंड्रयू ब्रांका ने भारतीयों को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे सोशल मीडिया पर व्यापक गुस्सा देखने को मिल रहा है।
26 दिसंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रशांत श्रीकुमार की मौत से जुड़ी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रांका ने उन्हें “कनाडा पर हमला करने वाला एक और भारतीय घुसपैठिया” बताया। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भारतीय और कनाडाई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की और बिना किसी स्रोत के एक इमिग्रेशन ग्राफ साझा किया।
यह भी पढ़ें- मिसालः शटडाउन के दौरान हजारों को भूख से बचाने आगे आया भारतीय अमेरिकी दंपति
44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार को 22 दिसंबर को काम के दौरान सीने में तेज दर्द के बाद कनाडा के एडमॉन्टन स्थित ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, उन्हें इलाज के लिए आठ घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई।
Indian migration is a societal herpes of filth and trash and human feces they wish to bring to America.
— Andrew Branca Show (@TheBrancaShow) December 27, 2025
I urge you to vote NO. https://t.co/PD9OW2dTDl
श्रीकुमार की पत्नी का आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों ने शुरुआती ईसीजी रिपोर्ट को गंभीर नहीं बताया और उन्हें इंतजार करने को कहा। इस दौरान उन्हें केवल टाइलेनॉल दी गई, जबकि उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ता रहा। बाद में नर्सों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
Another Indian invader of Canada.
— Andrew Branca Show (@TheBrancaShow) December 26, 2025
I note that she and her husband could have easily avoided the shitty Canadian healthcare by staying in Mumbai and enjoying the shitty Indian healthcare. https://t.co/9pmMPoCbky pic.twitter.com/mzEFt5ksiD
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login