अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोहा में दो देशों के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात होने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दोहा में लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी भी ट्रंप से मुलाकार करने वाले हैं। इसके अलावा लंदन में रहने वाले एक अन्य भारतीय कारोबारी नेता जो ट्रंप और कतर प्रशासन के करीबी हैं, वे भी लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे।
एक रिपोर्ट में रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय अरबपति अंबानी दोहा में ट्रंप और कतर के अमीर से मिलेंगे। दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी बुधवार को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर से मिलेंगे। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों देशों के अधिकारियों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है।
कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, क्यूआईए ने पिछले कई सालों से रिलायंस के कारोबार में निवेश किया है और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी की गूगल और मेटा जैसी अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गजों के साथ कई व्यापारिक साझेदारियां हैं। अंबानी दोहा के लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने कोई निवेश या व्यावसायिक चर्चा करने की योजना नहीं बनाई है।
बता दें कि फरवरी में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भारत का दौरा किया था, जहां उनके देश ने विभिन्न उद्योगों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। ट्रम्प गुरुवार को कतर से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे, जो मध्य पूर्व में सुरक्षा मामलों के बजाय निवेश पर केंद्रित है। ऐसे में ट्रंप से उद्योगपतियों की मुलाकात अमेरिकी में भी विदेश निवेश को बढ़ावा देने के दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कश्मीर में पकड़े गए भारतीय BSF जवान को लौटाया
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login