ADVERTISEMENTs

IIT कानपुर के कार्तिक नयनी को NSF CAREER अवॉर्ड

इस रिसर्च से यह समझने में मदद मिलेगी कि कोशिका के भीतर डीएनए कैसे काम करता है।

कार्तिक नयनी / Arkansas University website

अर्कांसस यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर कार्तिक नयनी को अमेरिका की नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) की तरफ से प्रतिष्ठित CAREER अवॉर्ड दिया गया है। यह सम्मान ऐसे युवा प्रोफेसरों को दिया जाता है, जो रिसर्च और पढ़ाई—दोनों में रोल मॉडल बन सकते हैं।

इस अवॉर्ड के तहत उन्हें 5 लाख डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपये) की मदद अगले पांच सालों तक मिलेगी। इस पैसे से वे रिसर्च करेंगे कि डीएनए के छड़ जैसे धागे (rod-shaped strands) कोशिकाओं के अंदर कणों को कैसे हिलाते हैं और compartments कैसे बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- भारतवंशियों का जलवा: मॉरीशस से कनाडा तक सत्ता में 261 भारतीय मूल के नेता

इस रिसर्च से यह समझने में मदद मिलेगी कि कोशिका के भीतर डीएनए कैसे काम करता है। इसका फायदा यह हो सकता है कि बीमारियों या खराब जीन की जांच तेज़ और ज्यादा सटीक तरीके से हो सके।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video