ADVERTISEMENTs

भारतवंशियों का जलवा: मॉरीशस से कनाडा तक सत्ता में 261 भारतीय मूल के नेता

मॉरीशस से लेकर कनाडा तक कुल 29 देशों में 261 भारतीय मूल के नेता सत्ता और संसद में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

भारतवंशियों का जलवा /

भारत से हजारों मील दूर बसे, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े भारतीय मूल के नेताओं ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। भारत के विदेश मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरीशस से लेकर कनाडा तक कुल 29 देशों में 261 भारतीय मूल के नेता सत्ता और संसद में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये नेता न सिर्फ अपने-अपने देशों में बदलाव की बागडोर थामे हुए हैं, बल्कि वैश्विक मंचों पर भारत के हितों और आवाज़ को भी मजबूती से पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ओवरलैंड पार्क सिटी बोर्ड में पहली बार हिंदू समुदाय को कमान, अभिमन्यु गुप्ता बनें प्रतिनिधि

कहां कितने भारतीय मूल के नेता
इनमें सबसे ज़्यादा 45 नेता मॉरीशस में हैं। इसके बाद गयाना में 33, ब्रिटेन में 31, और फ्रांस में 24 भारतीय मूल के प्रतिनिधि चुने गए हैं। कनाडा में वर्तमान हाउस ऑफ कॉमन्स में 22 भारतीय मूल के सांसद हैं, जो पहले की 17 संख्या से ज़्यादा है। सूरीनाम में 21, त्रिनिदाद और टोबैगो में 18, जबकि मलेशिया और फिजी में 17-17 भारतीय मूल के प्रतिनिधि हैं। अमेरिका में इस समय छह भारतीय मूल के नेता चुने गए हैं।
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related