ADVERTISEMENTs

X पर बढ़ा एंटी-इंडियन रेसिज्म, सोशल मीडिया पोस्ट से फैलाई जा रही नफरत

रिपोर्ट में बताया गया है कि 680 हाई-एंगेजमेंट पोस्ट्स खासतौर पर भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को टारगेट कर रहे थे।

Representative image / Image- Unsplash

अमेरिका में भारतीयों और दक्षिण एशियाई समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली ऑनलाइन मुहिम खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। Centre for the Study of Organised Hate (CSOH) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई से सितंबर की शुरुआत तक X प्लेटफॉर्म पर एंटी-इंडियन पोस्ट्स में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई, जिन पर 281 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए।

यह भी पढ़ें- AI के प्रयोग में तेजी से ट्रेड पर अमीर देशों के वर्चस्व का खतरा: WTO

नौकरी छीनने और इमिग्रेशन को लेकर गढ़ी गई नफरत
रिपोर्ट में बताया गया है कि 680 हाई-एंगेजमेंट पोस्ट्स खासतौर पर भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को टारगेट कर रहे थे। इनमें से करीब 70% पोस्ट्स (111 मिलियन व्यूज) ने भारतीयों को 'इनवेडर' और 'जॉब चोर' बताया, साथ ही उन्हें डिपोर्ट करने और वीज़ा रोकने जैसी बातें की गईं। खासकर H-1B वीज़ा धारकों, जिनमें ज्यादातर भारतीय टेक्नोलॉजी वर्कर्स हैं, को नफरत का सबसे बड़ा निशाना बनाया गया।

सांता क्लारा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और रिपोर्ट के सह-लेखक रोहित चोपड़ा का कहना है, 'ऑनलाइन एंटी-इंडियन रेसिज़्म, दूर-दराज़ तक फैली दक्षिणपंथी नफरत, ज़ेनोफोबिया और डिसइंफॉर्मेशन का हिस्सा है।'

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video