ADVERTISEMENTs

मस्क को US से बाहर निकालने पर ट्रम्प का हैरान भरा जवाब, कहा- गौर करना पड़ेगा

यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब एलन मस्क ने ट्रम्प की टैक्स और खर्चों में कटौती वाली योजना को "पागलपन भरा बिल" करार दिया।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच फिर तनातनी। /

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बीच तनातनी और तेज हो गई है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रम्प से जब यह पूछा गया कि क्या वे एलन मस्क को अमेरिका से निर्वासित कर सकते हैं, तो उन्होंने चौंकाते हुए जवाब दिया – "मैं नहीं जानता, लेकिन इस पर गौर करना पड़ेगा।"

दरअसल, इससे पहले ट्रम्प ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर मस्क द्वारा किए जा रहे विरोध पर तीखा वार किया था। ट्रम्प ने कहा था कि मस्क इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नाम पर सरकार से सब्सिडी लेते हैं, अगर सरकार मदद करना बंद कर दे तो उन्हें अफ्रीका लौटना होगा।

यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब एलन मस्क ने ट्रम्प की टैक्स और खर्चों में कटौती वाली योजना को "पागलपन भरा बिल" करार दिया। मस्क का कहना है कि यह विधेयक अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है। वहीं, ट्रम्प का आरोप है कि मस्क इस बिल का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म हो जाएगी।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video