ADVERTISEMENTs

न्यू जर्सी में जुटे रिटेल कारोबारी, नए आइडिया और भविष्य की साझेदारी पर हुई बात

न्यू जर्सी में हाल ही में हुए एक बड़े रिटेलर्स मीटअप ने दक्षिण एशियाई रिटेल समुदाय में नई ऊर्जा भर दी है। सैकड़ों रिटेलर्स ने इस इवेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने नए आइडियाज शेयर किए, नेटवर्किंग की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। 

24 अप्रैल को आयोजित रिटेलर्स नेटवर्किंग सम्मेलन में बड़ी संख्या में कारोबारी उपस्थित हुए। / Renascent Media

नेशनल रिटेल सॉल्यूशंस (NRS) ने रेनेसेंट मीडिया और रेनबो हेवन डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर 24 अप्रैल को न्यू जर्सी के फोर्ड्स, अल्बर्ट पैलेस में अपना पहला रिटेलर्स नेटवर्किंग सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटैलिटी, कन्वीनियंस स्टोर, गैस स्टेशन और शराब की दुकानों जैसे कई तरह के रिटेल सेक्टर से जुड़े सैकड़ों कारोबारी शामिल हुए।

NRS के CEO एली वाई काट्ज (Elie Y. Katz) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इतने सारे जोशीले रिटेल कारोबारियों को एक साथ जुड़ते, सीखते और आगे बढ़ते देखना बहुत हौसला बढ़ाने वाला था। उन्होंने कहा, 'NRS में हम पूरी कोशिश करते हैं कि छोटे कारोबारियों को नए और इनोवेटिव समाधान और मजबूत साझेदारियां मिलें, ताकि वे तरक्की कर सकें। इस तरह के इवेंट्स हमारे रिटेल कारोबारियों के आपसी संबंध को मजबूत करते हैं और सबको मिलकर आगे बढ़ने में मदद करते हैं।'

रेनेसेंट मीडिया (Renascent Media) की प्रेसिडेंट तन्वी प्रेनिता चंद्रा ने कहा कि उनके पहले मीटअप को लेकर लोगों का रेस्पॉन्स काफी अच्छा रहा। सम्मेलन में आए लोगों ने इसके अनोखे तरीके और यहां मिले मेलजोल बढ़ाने के कीमती मौकों की खूब तारीफ की। चंद्रा ने कहा, 'कई लोगों ने भविष्य में ऐसे और इवेंट्स को लेकर काफी जोश दिखाया और इन्हें और बड़ा बनाने के लिए अपना साथ देने की पेशकश भी की। हम हर उस इंसान के शुक्रगुजार हैं जिसने इस इवेंट को इतना कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया।'

रेनबो हेवन (Rainbow Heaven) डिस्ट्रीब्यूटर्स के CEO अनिल पटेल ने बताया, 'यह मीटअप कामयाब रहा। यह रिटेलर्स के लिए अपने आइडिया शेयर करने, नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानने और लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते बनाने के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हुआ। उन्होंने कहा कि हमें साउथ एशियन रिटेल कम्युनिटी की तरक्की और कामयाबी में साथ देकर गर्व है।'

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//