ADVERTISEMENTs

अमेरिकी संसद में गूंजा एशियाई-अमेरिकी समुदाय का सम्मान

कॉन्ग्रेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (CAPAC) और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने AANHPI समुदाय के ऐतिहासिक योगदानों और उपलब्धियों को श्रद्धांजलि दी।

CAPAC logo / Wikipedia

संयुक्त राज्य अमेरिका में मई महीने को एशियाई-अमेरिकी, नेटिव हवाईयन और पैसिफिक द्वीपवासी (AANHPI) विरासत माह के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कॉन्ग्रेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (CAPAC) और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने AANHPI समुदाय के ऐतिहासिक योगदानों और उपलब्धियों को श्रद्धांजलि दी।

CAPAC की चेयर कांग्रेसी ग्रेस मेंग ने कहा, “हमारा इतिहास, अमेरिकी इतिहास का हिस्सा है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। यह और भी ज़रूरी हो जाता है जब हमारे समुदाय की उपलब्धियों को मिटाने के प्रयास हो रहे हैं।”

उन्होंने AANHPI समुदाय के इतिहास को संरक्षित रखने के लिए तीन प्रमुख मांगें उठाईं:

AANHPI के इतिहास पर आधारित राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना।

स्कूली शिक्षा में AANHPI इतिहास की अनिवार्य पढ़ाई।

लूनर न्यू ईयर, दिवाली और ईद जैसे पर्वों को संघीय मान्यता।

यह भी पढ़ें- कमला हैरिस किस बात के लिए मांगें माफी, क्या सुनना चाहते हैं अमेरिकी?

CAPAC व्हिप आमी बेरा ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति को समान अवसर मिलना चाहिए, चाहे उसकी जाति या मूल कुछ भी हो। वहीं CAPAC के फ्रेशमैन प्रतिनिधि सुभाष सुब्रमण्यम ने कहा कि “AANHPI विरासत माह हमें अमेरिका की विविधता की ताकत का एहसास कराता है।”

कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल, जो अमेरिकी संसद की पहली दक्षिण एशियाई महिला सदस्य हैं, ने कहा कि वह इस विविध समुदाय का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करती हैं। वहीं, कांग्रेसी रो खन्ना ने इसे AANHPI समुदाय की समृद्ध विरासत और सेवा को सम्मान देने का अवसर बताया।

ऐतिहासिक महत्व:
मई का महीना AANHPI समुदाय के लिए खास है क्योंकि: 

7 मई 1843 को पहले जापानी प्रवासी अमेरिका पहुंचे थे।

10 मई 1869 को अमेरिका की पहली ट्रांसकॉन्टिनेंटल रेलवे पूरी हुई थी, जिसमें चीनी श्रमिकों का अहम योगदान रहा।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//