Karl Mehta, the newly appointed chairperson at the U.S.-based semiconductor company ZetaGig / Courtesy: LinkedIn
अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी ZetaGig ने 5 नवंबर को अनुभवी भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी कार्ल मेहता को अपने बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया। यह कदम ऐसे समय में लिया गया है जब ZetaGig अपनी इंजीनियरिंग क्षमता बढ़ा रही है और अपनी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म की मार्केट में तेजी से डिप्लॉयमेंट कर रही है।
मेहता की नियुक्ति कंपनी के अगले विकास चरण में उन्हें मार्गदर्शन करने के लिए की गई है जिसमें आगामी इक्विटी फाइनेंसिंग राउंड और 16 महीनों में लाभप्रदता हासिल करने का लक्ष्य शामिल है। कार्ल मेहता तीन दशकों से अधिक अनुभव वाले टेक्नोलॉजी लीडर हैं। उन्होंने PlaySpan की स्थापना की जिसे बाद में Visa ने खरीदा और EdCast की स्थापना की जिसे Cornerstone ने खरीदा।
उनका सार्वजनिक क्षेत्र का अनुभव भी महत्वपूर्ण है। वे ओबामा प्रशासन के तहत व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल इनोवेशन फेलो रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने Menlo Ventures में वेंचर पार्टनर के रूप में काम किया और Code for India नामक गैर-लाभकारी संस्था की स्थापना की।
ZetaGig के संस्थापक और CEO संदीप गुप्ता ने कहा कि हमें कार्ल मेहता को बोर्ड चेयरमैन के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनकी नेतृत्व क्षमता और टेक्नोलॉजी इनोवेशन तथा बिज़नेस निष्पादन में गहरी समझ ZetaGig को क्रिप्टो माइनिंग और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग उद्योगों में अमेरिकी अग्रणी के रूप में मजबूत करेगी।
मेहता ने मुंबई विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने बॉम्बे स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 1991–1992 में पढ़ाई की और वर्तमान में Deakin University के Applied Artificial Intelligence Institute में अध्यक्ष प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
ZetaGig की स्थापना 2022 में हुई थी और यह ऊर्जा-कुशल और उच्च-प्रदर्शन ASIC चिप्स विकसित करती है। इसका प्रमुख Z1 चिप सामान्यीकृत बेंचमार्क पर प्रतियोगियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन दिखा चुका है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login