यूएस-इंडिया टैक्स फोरम ने तरुण बजाज को अपना नया अध्यक्ष नामित किया है। इसी साल जनवरी में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के निदेशक मंडल के सलाहकार की भूमिका ग्रहण करने वाले बजाज अब यूएस-इंडिया टैक्स फोरम का नेतृत्व करेंगे।
तरुण बजाज ने कहा कि USISPF के तत्वावधान में अमेरिका-भारत टैक्स फोरम की अगुआई करके मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अपनी नई भूमिका में मैं यूएस-इंडिया टैक्स फोरम को एक मजबूत और प्रभावी संस्थान बनाने के लिए योगदान देने को तत्पर हूं। यह एक ऐसा संस्थान है, जिस पर कंपनियां भरोसा कर सकती हैं।
USISPF is delighted to welcome, Mr. Tarun Bajaj, the former Revenue Secretary and former Secretary of Economic Affairs, Government of India as the Chair of the US-India Tax Forum.
— US-India Strategic Partnership Forum (@USISPForum) April 9, 2024
Mr. Bajaj brings with him a wealth of experience and expertise in economic affairs and taxation… pic.twitter.com/9nnr7l6jII
तरुण बजाज नवंबर 2022 तक भारत सरकार के राजस्व सचिव रहे थे। 1988 बैच के हरियाणा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के रूप में उन्होंने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शासन को स्थिर बनाने में भी योगदान दिया था। इसके अलावा, बजाज ने कोरोना महामारी के लिए भारत सरकार की आर्थिक प्रतिक्रिया तैयार करने में भी भूमिका निभाई।
USISPF के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने बजाज की नियुक्ति को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने वित्त एवं कराधान में बजाज की विशेषज्ञता का जिक्र करते हुए कहा कि व्यापक अनुभव और गहन विशेषज्ञता के साथ तरुण हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं। हमें विश्वास है कि बजाज के नेतृत्व में अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश और बढ़ेगा।
बता दें, यूएस-इंडिया टैक्स फोरम 25 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था। यह बेहतर कर नीतियों की वकालत करने के मंच के रूप में कार्य करता है। यह मंच भारत सरकार के नीति निर्माताओं, वैश्विक टैक्स विशेषज्ञों और व्यापारिक समुदाय के बीच चर्चा की सुविधा प्रदान करता है। इसके सदस्यों में 350 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login