ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जॉन बार्टलेट के समर्थन में उतरीं प्रोफेसर ख्याति जोशी, चुनावी वीडियो में बनीं अभियान की मजबूत आवाज

वीडियो में प्रोफेसर ख्याति जोशी सीधे मतदाताओं से अपील करती नजर आती हैं। वह कहती हैं कि “न्यू जर्सी में ऐसे राजनेताओं की कमी नहीं है, जो जनसेवा से ज्यादा स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं।

ख्याति जोशी / Khyati Joshi via Instagram

न्यू जर्सी के 11वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जॉन बार्टलेट के समर्थन में उनकी पत्नी और प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रोफेसर ख्याति जोशी एक मजबूत और प्रभावशाली आवाज बनकर सामने आई हैं। बार्टलेट के ताज़ा चुनावी अभियान वीडियो में प्रोफेसर जोशी मुख्य चेहरा हैं। यह वीडियो बार्टलेट का दूसरा टीवी विज्ञापन है, जिसका शीर्षक ‘माय हसबैंड’ रखा गया है।

वीडियो में प्रोफेसर ख्याति जोशी सीधे मतदाताओं से अपील करती नजर आती हैं। वह कहती हैं कि “न्यू जर्सी में ऐसे राजनेताओं की कमी नहीं है, जो जनसेवा से ज्यादा स्वार्थ को प्राथमिकता देते हैं। जो केवल अपने बारे में सोचते हैं।” इसके साथ ही वह जोड़ती हैं, “हम ये कहानियां बार-बार सुनते आए हैं। मैं इनसे थक चुकी हूं और मुझे पता है कि आप भी थक चुके हैं। जॉन उनसे अलग हैं।”

यह भी पढ़ें- डॉ. जतिन शाह बने द साउथ एशियन टाइम्स के पर्सन ऑफ द ईयर 2025

प्रोफेसर ख्याति जोशी फेयरले डिकिंसन यूनिवर्सिटी में शिक्षा की प्रोफेसर हैं। उनकी विशेषज्ञता प्रवासी और दूसरी पीढ़ी के अमेरिकी छात्रों की के-12 शिक्षा, स्कूलों में धर्म, बहुसांस्कृतिक शिक्षा, अमेरिका में नस्ल, प्रवासी धार्मिक समुदायों और धर्म के नस्लीकरण जैसे विषयों में है। वह एफडीयू में द मल्टीकल्चरल क्लासरूम, रिलिजन इन स्कूल्स एंड सोसाइटी, रेस, रिलिजन एंड द लॉ और वर्ल्ड रिलिजन्स इन अमेरिका जैसे पाठ्यक्रम पढ़ाती हैं।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related