डॉ. जतिन शाह / The South Asian Times
विश्व विख्यात हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जतिन शाह को द साउथ एशियन टाइम्स ने पर्सन ऑफ द ईयर 2025 के सम्मान से नवाजा है। यह भव्य सम्मान समारोह 9 जनवरी 2026 को लॉन्ग आइलैंड स्थित क्रेस्ट हॉलो कंट्री क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय की जानी-मानी हस्तियों और प्रतिष्ठित पेशेवरों की मौजूदगी रही।
द साउथ एशियन टाइम्स के चेयरमैन और पब्लिशर कमलेश मेहता ने पद्म भूषण संत सिंह चटवाल, पद्मश्री डॉ. सुधीर पारिख और पद्मश्री डॉ. दत्तात्रेयुडु नोरी के साथ मिलकर डॉ. जतिन शाह को पर्सन ऑफ द ईयर क्रिस्टल प्लाक प्रदान किया। डॉ. सुधीर पारिख ने डॉ. शाह को शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और भविष्य की उपलब्धियों की कामना की।
85 वर्षीय डॉ. जतिन शाह ने अपने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि अपने ही समुदाय से मिला सम्मान किसी भी पेशेवर या अकादमिक पुरस्कार से कहीं अधिक खास होता है। उन्होंने इस सम्मान को जीवनभर संजोकर रखने की बात कही। उल्लेखनीय है कि डॉ. शाह ने न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में 50 वर्षों तक सेवा दी है, जिसमें दो दशकों से अधिक समय तक वे हेड एंड नेक सर्विस के प्रमुख रहे।
यह भी पढ़ें- जिम नहीं, अब देसी रन क्लब: अमेरिका में फिटनेस का नया ट्रेंड
डॉ. शाह को उनके लंबे समय से सहयोगी और वरिष्ठ सर्जन डॉ. अशोक शहा ने मंच पर परिचय कराया। इसके अलावा उनके कई प्रतिष्ठित चिकित्सक मित्रों—डॉ. जे. गणेश भट्ट, डॉ. नितिन और लीना दोशी, डॉ. शशि शाह, डॉ. नरिंदर कुकर और डॉ. भूपी पटेल—ने भी उन्हें सम्मानित किया।
समारोह के दौरान नासाउ काउंटी के एग्जीक्यूटिव ब्रूस ब्लेकमैन का वीडियो संदेश भी चलाया गया, जिसमें उन्होंने डॉ. शाह और द साउथ एशियन टाइम्स को बधाई दी। इससे पहले के वर्षों के पर्सन ऑफ द ईयर सम्मानित व्यक्तियों—चिंटू पटेल, नवीन शाह, रंजू-रवि बत्रा, रविशंकर भूपलापुर, मोहन वांचू और मुकुंद पद्मनाभन—ने भी मंच से डॉ. शाह को शुभकामनाएं दीं।
कमलेश मेहता की पत्नी निम्मी मेहता ने स्वागत भाषण दिया और डॉ. जतिन शाह की पत्नी डॉ. इवाना शाह को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर द साउथ एशियन टाइम्स का विशेष पर्सन ऑफ द ईयर 2025 संस्करण भी जारी किया गया, जिसमें डॉ. शाह का विस्तृत साक्षात्कार और 50 से अधिक शुभकामना संदेश शामिल हैं। इन संदेशों में हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस और बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन जैसे नाम भी शामिल हैं।
कार्यक्रम की झलकियां। / The South Asian Timesकार्यक्रम का संचालन जोरी कोहली ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सितार वादन, कथक नृत्य और गणेश वंदना ने समारोह को विशेष बना दिया। अंत में केक कटिंग और शानदार डिनर के साथ यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें 150 से अधिक विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
यह सम्मान डॉ. जतिन शाह के चिकित्सा जगत में अतुलनीय योगदान और भारतीय-अमेरिकी समुदाय में उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व को समर्पित रहा।
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login