ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पॉल कपूर बनें US के नए असिस्टेंट सेक्रेटरी, दक्षिण और मध्य एशिया की जिम्मेदारी

यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक नीतियों में दक्षिण और मध्य एशिया क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।

Paul Kapur appointed new US Assistant Secretary /

अमेरिकी विदेश विभाग में भारतीय मूल के विद्वान डॉ. पॉल कपूर ने 23 अक्टूबर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के रूप में शपथ ली। वे डोनाल्ड लू के उत्तराधिकारी बने हैं, जिन्होंने सितंबर 2021 से जनवरी 2025 तक यह पद संभाला था।

यह नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक नीतियों में दक्षिण और मध्य एशिया क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। अमेरिकी विदेश विभाग के ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, State_SCA में आपका स्वागत है, असिस्टेंट सेक्रेटरी पॉल कपूर! आज सुबह डॉ. कपूर ने औपचारिक रूप से पद की शपथ ली। यह ब्यूरो अमेरिका की क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, व्यापार और बुनियादी ढांचा सहयोग से जुड़ी नीतियों को दिशा देता है।

यह भी पढ़ें- कनाडा छोड़ भारत लौटे उद्यमी मौलिक पंड्या, बोले- ‘ब्यूरोक्रेसी ने तोड़े सपने’

भारतीय जड़ों से जुड़े विद्वान
नई दिल्ली में जन्मे पॉल कपूर के पिता भारतीय और मां अमेरिकी हैं। उन्होंने कहा था, मैं पूरी तरह अमेरिकी माहौल में पला-बढ़ा, लेकिन भारत के कई दौरों ने मुझे अपनी जड़ों से जोड़े रखा। उन्होंने एमहर्स्ट कॉलेज से स्नातक और शिकागो विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related