ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कनाडा छोड़ भारत लौटे उद्यमी मौलिक पंड्या, बोले- ‘ब्यूरोक्रेसी ने तोड़े सपने’

मौलिक पंड्या का यह कदम कनाडा की इमिग्रेशन प्रणाली पर सवाल उठाता है।

मौलिक पंड्या / Maulik Pandya via LinkedIn

कनाडा में बसे भारतीय मूल के स्टार्टअप संस्थापक मौलिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर देश की ब्यूरोक्रेटिक जटिलताओं पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें और उनके परिवार को आखिरकार कनाडा छोड़ना पड़ा, क्योंकि सिस्टम ने उन्हें थका दिया।

पंड्या AI-आधारित फूड टेक्नोलॉजी ब्रांड ‘Eatance’ के संस्थापक हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, कई देश स्टार्टअप्स और कारोबार के लिए सिंगल विंडो सुविधा देते हैं। लेकिन कनाडा में हमें देरी और जाल का सामना करना पड़ा। ऐसा लगा जैसे हमारे मासूम बच्चे भी निशाना बन गए। यही हमारा अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि यह फैसला आसान नहीं था और आंसुओं के बीच लिया गया निर्णय है। मौलिक ने लिखा, हम उस सुंदर आशियाने को खत्म कर रहे हैं जिसे हमने चार लोगों के परिवार के रूप में प्यार से बनाया था।

यह भी पढ़ें- अगले साल भारत आ सकते हैं कनाडाई PM मार्क कार्नी, रिश्तों में नई शुरुआत की उम्मीद

‘Startup Visa’ बना सिरदर्द
पंड्या ने बताया कि उन्होंने 4 अगस्त 2021 को कनाडा के स्टार्टअप वीजा प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक प्रक्रिया कुछ हफ्तों या महीनों में पूरी होनी थी, लेकिन यह यात्रा अनंत बन गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अब आधिकारिक प्रक्रिया में 10 साल तक की देरी बताई जा रही है, जिससे भविष्य की कोई योजना बनाना असंभव हो गया है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related