भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुमित्रा बनर्जी / image provided
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में शोध कर रहीं भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुमित्रा बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने पहली बार सिद्ध किया है कि मशीन-लर्निंग आधारित नियंत्रण प्रणाली को ISS पर मौजूद रोबोट पर सफलतापूर्वक चलाया जा सकता है।
स्टैनफोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ISS पर तैनात अंतरिक्ष यात्री कई कामों के लिए रोबोट पर निर्भर रहते हैं, लेकिन कई जटिल कार्य अब तक रोबोट के लिए स्वायत्त रूप से करना कठिन थे, क्योंकि उनके लिए जरूरी कम्प्यूटिंग क्षमता सीमित रहती है। इसी चुनौती को हल करने के लिए बनर्जी और उनकी टीम ने एक नई AI प्रणाली विकसित की है।
यह तकनीक Astrobee नामक फैन-पावर्ड, क्यूब आकार के रोबोट को ISS के अंदर स्वायत्त रूप से नेविगेट करने में मदद करती है। शोधकर्ताओं ने दिखाया कि नई मशीन-लर्निंग प्रणाली की मदद से रोबोट अपने मूवमेंट 50–60% तेज़ी से प्लान कर सका — यह ISS पर AI के जरिए रोबोट नियंत्रण की पहली सफल लाइव टेस्टिंग है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login