ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कंपनी के लिए वफादारी दिखाना पड़ा भारी, US में भारतीय युवक की नौकरी गई

युवक ने बताया कि कैसे कंपनी के प्रति वफादारी निभाने की वजह से उसका करियर अचानक पटरी से उतर गया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर / pexels

अमेरिका में काम कर रहे एक 29 वर्षीय भारतीय युवक का Reddit पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक ने बताया कि कैसे कंपनी के प्रति वफादारी निभाने की वजह से उसका करियर अचानक पटरी से उतर गया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

पोस्ट का शीर्षक था— 'Laid off within a month of returning to the US' (अमेरिका लौटने के एक महीने के भीतर नौकरी से निकाला गया)। युवक ने इसमें अपनी पूरी पेशेवर यात्रा और उससे जुड़ी परेशानियां साझा कीं।

उसने बताया कि 2021 में मास्टर्स पूरा करने के बाद वह अमेरिका की एक कंपनी में काम कर रहा था। लेकिन वर्क वीज़ा की लॉटरी सिस्टम में देरी के चलते कंपनी ने उसे कनाडा भेजने का फैसला किया। दुर्भाग्य से, कनाडा वीज़ा भी समय पर नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें- कनाडा में नस्लभेद का नया मामला, भारतीय मूल के युवक पर रेस्तरां में हमला; वीडियो देखें

इसके बाद कंपनी ने उसे अस्थायी तौर पर भारत भेज दिया और कहा कि वीज़ा प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे कनाडा शिफ्ट कर दिया जाएगा। युवक ने लिखा, 'मुझे तीन महीने के लिए भारत ट्रांसफर किया गया और वीज़ा मिलते ही कनाडा भेजना तय था।'

आखिरकार 2025 में उसका वर्क वीज़ा लॉटरी में चुना गया और प्रक्रिया आगे बढ़ी। लेकिन तब तक हालात बदल चुके थे। उसने लिखा, 'हमारी टीम का प्रदर्शन कमजोर था और हम बिल योग्य काम नहीं कर रहे थे। मैंने अपनी जेब से प्रीमियम प्रोसेसिंग कराई और सितंबर के आखिर में अमेरिका लौट आया।' लेकिन वापसी के कुछ ही हफ्तों बाद उसे झटका लगा—कंपनी ने उसे और एक अन्य सहयोगी को नौकरी से निकाल दिया। युवक ने लिखा, 'मुझे अंदेशा था कि कभी न कभी ऐसा हो सकता है, लेकिन मैं पहला व्यक्ति बनूंगा, ये नहीं सोचा था।' उसने आगे लिखा कि उसका सबसे बड़ा पछतावा यही है कि उसने समय रहते दूसरी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं किया। 'मैं सोचता रहा कि लौटते ही नौकरी बदलना अच्छा नहीं लगेगा।'

अंत में उसने अपनी सीख साझा की, 'सीखा ये कि किसी भी कंपनी के लिए अंधी वफादारी दिखाने का कोई मतलब नहीं। हमेशा खुद के लिए सोचो।' इस पोस्ट पर इंटरनेट यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं बंट गईं — कुछ ने उसे हिम्मत न हारने और अमेरिका में नई शुरुआत करने की सलाह दी, जबकि कई लोगों ने कहा कि वह भारत लौटकर अपनी मातृभूमि में काम करे।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video