भारतीय मूल के युवक पर हमला / Caryma Sa'd - Lawyer + Political Satirist via X
कनाडा से एक बार फिर प्रवासियों के खिलाफ नस्लभेद और ज़ेनोफोबिया (विदेशियों के प्रति नफरत) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक गोरे व्यक्ति को एक भारतीय मूल के युवक पर हिंसक हमला करते हुए देखा जा सकता है।
यह घटना 1 नवंबर की बताई जा रही है और कथित तौर पर कनाडा के एक मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के अंदर हुई। वीडियो में एक नशे में धुत गोरा व्यक्ति पहले कतार में खड़े युवक को धक्का देते हुए दिख रहा है। इस दौरान पीड़ित का फोन ज़मीन पर गिर जाता है।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु स्थित NYU के स्नातकों ने ओपन-सोर्स वॉयस AI मॉडल लॉन्च किया
जैसे ही युवक फोन उठाने के लिए झुकता है, हमलावर अचानक आगे बढ़कर उसे कॉलर से पकड़ लेता है और दीवार से जोर से धक्का देता है। हमला करते समय वह चिल्ला रहा था कि पीड़ित “खुद को बहुत ऊंचा समझता है।”
Man in Blue Jays gear attacks a random person at McDonald’s without provocation.
— Caryma Sa'd - Lawyer + Political Satirist (@CarymaRules) November 2, 2025
Nov 1, 2025#Toronto #ProtestMania pic.twitter.com/m586brklST
पीड़ित युवक बार-बार हमलावर से शांति से कहता रहा कि उसे छोड़ दे और किसी तरह झगड़ा बढ़ने से रोकने की कोशिश करता रहा। उसने यह भी कहा कि पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है, लेकिन इसका हमलावर पर कोई असर नहीं हुआ।
घटना तब जाकर थमी जब मैकडॉनल्ड्स का एक कर्मचारी बीच में आया और हमलावर को रोकते हुए रेस्तरां से बाहर ले गया। बाहर निकालते समय भी हमलावर पीड़ित पर घमंडी होने का आरोप लगाता रहा। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश है। कई यूज़र्स ने कनाडा में बढ़ते नस्लभेदी हमलों पर चिंता जताई है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login