ADVERTISEMENTs

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी सुविधा, इमिग्रेशन पर पेपर फॉर्म का झंझट खत्म

दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। इमिग्रेशन पर पेपर फॉर्म का झंझट अब खत्म।

एयरपोर्ट / pexels

अब भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को इमिग्रेशन पर पेपर फॉर्म भरने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (भारत सरकार) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर e-Arrival Card की सुविधा शुरू कर दी है।

विदेशी यात्री अब भारत आने से पहले अपना पासपोर्ट नंबर, फ्लाइट विवरण और देश की जानकारी ऑनलाइन भर सकेंगे, जो सीधे इमिग्रेशन सिस्टम से जुड़ जाएगी। इस डिजिटल व्यवस्था से उनका समय बचेगा और उन्हें लंबे इंतज़ार और कागज़ी झंझट से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- H-1B और L-1 दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए द्विदलीय विधेयक फिर पेश

कैसे करें इस्तेमाल?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को बस आधिकारिक वेबसाइट indianvisaonline.gov.in/earrival पर जाना होगा। यहां वे अपना पासपोर्ट नंबर, फ्लाइट विवरण, आगमन की तारीख, देश का नाम और अन्य आवश्यक जानकारी भर सकते हैं। 

सारी डिटेल भरने के बाद सिस्टम एक डिजिटल e-Arrival Card तैयार कर देता है, जिसे इमिग्रेशन अधिकारी सीधे देख सकते हैं। इस प्रक्रिया से न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबी कतारों और पेपरवर्क से भी छुटकारा मिलता है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video