ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन / @DrSatishPoonia/X
ब्रिटेन के सांसद और पद्मश्री सम्मानित बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका और प्रभाव को और अधिक मजबूत किए जाने का समय आ गया है, जो वैश्विक मंच पर देश के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। वह जयपुर दौरे पर थे।
ब्लैकमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके गतिशील और निर्णायक शासन में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा, सम्मान और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
भाजपा हरियाणा प्रभारी और पार्टी के पूर्व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने उनके सम्मान में जयपुर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में हाई टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में कई प्रमुख नागरिकों और भाजपा नेताओं ने शिरकत की।
सभा को संबोधित करते हुए बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वसुधैव कुटुंबकम” (सारा विश्व एक परिवार है) के दर्शन के माध्यम से दुनिया को शांति और सद्भाव का संदेश दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को दूरदर्शी और ऊर्जावान नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी टैरिफ उथल-पुथल के बीच भारत निर्यात में आगे बढ़ा: रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी समेत विभिन्न संकटों के दौरान भारत ने अन्य देशों की मदद कर वैश्विक जिम्मेदारी का परिचय दिया। भारत आज विकासशील और विकसित—दोनों तरह के देशों के साथ व्यापार और आर्थिक संबंध मजबूत कर रहा है, जो दीर्घकालिक और रणनीतिक विदेश नीति का परिणाम है।
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर ब्लैकमैन ने कहा कि उन्होंने 1992 में ही अनुच्छेद 370 हटाने की मांग उठाई थी। उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन को आतंकवाद और उग्रवाद से जुड़ा अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि यह केवल मानवीय संकट ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय भी रहा है। उन्होंने कश्मीर में आतंकी घटनाओं की लगातार निंदा करने और पीड़ित समुदायों के साथ खड़े रहने की बात दोहराई।
ब्रिटिश सांसद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों पर हमलों की निंदा की तथा जबरन धर्मांतरण पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि कई मामलों में आज भारत की आर्थिक स्थिति ब्रिटेन से अधिक मजबूत है।
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि बॉब ब्लैकमैन ब्रिटिश संसद में लगातार भारत की वैश्विक कल्याण और शांति की सोच को मजबूती से रखते रहे हैं। उन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी नीतियों, सशक्त निर्णयों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के पक्ष का प्रभावी समर्थक बताया, जो भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में बॉब ब्लैकमैन का स्वागत और सम्मान डॉ. सतीश पूनिया, सांसद राव राजेंद्र सिंह, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (लंदन) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, विधायक कैलाश वर्मा, भाजपा राजस्थान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राखी राठौर, पूर्व महापौर पंकज जोशी, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित अन्य नेताओं ने किया।
कार्यक्रम के दौरान बॉब ब्लैकमैन ने “नमस्ते” और “वंदे मातरम्” कहकर अतिथियों का अभिवादन किया, जिससे सभी आश्चर्यचकित और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने भारत-ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद जताई। भारत की विकास गाथा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “भारत का भविष्य उज्ज्वल है और दुनिया के देशों के साथ भारत के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं।”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login