भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर / YouTube/MinistryofExternalAffairs
पोलैंड के उपप्रधानमंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की ने सोमवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत के सामने सीमा पार आतंकवाद की चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने पोलैंड से आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस दिखाने और भारत के पड़ोस में आतंकवादी ढांचे को बढ़ावा देने में मदद न करने की अपील की।
मीटिंग के दौरान अपनी शुरुआती बातचीत में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और पोलैंड के बीच रिश्ते लगातार आगे बढ़े हैं, हालांकि लगातार ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "उपप्रधानमंत्री आप हमारे इलाके के लिए अनजान नहीं हैं और क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म की लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मुझे उम्मीद है कि इस मीटिंग में इस इलाके की आपकी हाल की कुछ यात्राओं पर चर्चा होगी। पोलैंड को आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए और हमारे पड़ोस में आतंकवाद को बढ़ावा देने में मदद नहीं करनी चाहिए।"
पोलैंड के डिप्टी पीएम ने अक्टूबर 2025 में पाकिस्तान जाकर संयुक्त बयान में कश्मीर का जिक्र किया था। दोनों देशों के नेताओं के संयुक्त बयान में कहा गया, "पोलैंड पक्ष ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर जानकारी दी, जबकि पाकिस्तानी पक्ष ने जम्मू-कश्मीर विवाद पर अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का पूर्ण सम्मान करते हुए सभी संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान तलाशने की जरूरत पर जोर दिया।" भारत ने इस दौरान इस बयान की कड़ी आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें- पोलैंड के डिप्टी पीएम की दो टूक- टैरिफ के जरिए भारत को निशाना बनाना गलत
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन विवाद पर भारत का रुख भी दोहराया। उन्होंने कहा कि वह और सिकोर्स्की ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब दुनिया में काफी उथल-पुथल मची हुई है और इस बात पर जोर दिया कि विचारों और नजरियों का लेन-देन करना फायदेमंद है क्योंकि भारत और पोलैंड अलग-अलग इलाकों में बसे दो देश हैं, जिनमें से हर एक की अपनी चुनौतियां और अवसर हैं।
भारत के विदेश मंत्री ने कहा, "पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में और इस साल जनवरी में पेरिस में, मैंने यूक्रेन संघर्ष और इसके असर पर अपने विचार खुलकर साझा किए हैं। ऐसा करते समय, मैंने बार-बार इस बात पर भी जोर दिया है कि भारत को चुनिंदा रूप से निशाना बनाना गलत और अन्यायपूर्ण दोनों है।"
द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "हमारे द्विपक्षीय संबंध भी लगातार आगे बढ़े हैं, लेकिन फिर भी उन्हें लगातार ध्यान देने की जरूरत है। भारत और पोलैंड के बीच पारंपरिक रूप से अच्छे और दोस्ताना संबंध रहे हैं। हाल के सालों में, यह उच्च-स्तरीय राजनीतिक आदान-प्रदान और जीवंत आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों से चिह्नित रहा है।"
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अगस्त 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा का हवाला दिया, जिसके दौरान द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था। एस. जयशंकर ने कहा कि पोलैंड मध्य यूरोप में भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। दोनों देशों के बीच लगभग 7 बिलियन डॉलर का ट्रेड है।
एस. जयशंकर ने बताया कि पोलैंड में भारत का निवेश 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है, जिससे पोलैंड के लोगों के लिए नौकरी के कई मौके बने हैं।
उन्होंने कहा, "आज हम एक्शन प्लान 2024-28 का रिव्यू करेंगे, जिसके जरिए हम अपनी रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता हासिल करना चाहते हैं। हम व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा तकनीक और डिजिटल इनोवेशन में अपने सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।"
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login