भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर / IANS
भारत ने अपनी BRICS अध्यक्षता 2026 की तैयारियों के तहत मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट, थीम और लोगो लॉन्च कर दिया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मौजूद रहे। कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और कीर्ति वर्धन सिंह भी शामिल हुए।
भारत की BRICS अध्यक्षता की थीम ‘Building for Resilience, Innovation, Cooperation and Sustainability’ रखी गई है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 के रियो शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत मानवता-केंद्रित और लोगों को प्राथमिकता देने वाले दृष्टिकोण को दर्शाती है।
भारत की अध्यक्षता के लिए तैयार किया गया BRICS का लोगो परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम है। इसमें BRICS के सभी सदस्य देशों के रंगों से सजी पंखुड़ियां उनकी एकजुटता और सामूहिक शक्ति को दर्शाती हैं, जबकि केंद्र में बना ‘नमस्ते’ का प्रतीक भारत की गर्मजोशी, सम्मान और सहयोग की भावना को प्रदर्शित करता है। लोगो में BRICS के तीन प्रमुख स्तंभ—राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग, आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी और लोगों के बीच संपर्क—को भी समाहित किया गया है।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के अर्पित दवे बायोमैरिन के चीफ डिजिटल एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त
नई वेबसाइट का उद्देश्य भारत की अध्यक्षता के दौरान आयोजित होने वाली BRICS से जुड़ी बैठकों, पहलों और कार्यक्रमों से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी BRICS अध्यक्षता को मानवता-प्रथम और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ा रहा है, जिससे सदस्य देशों की सामूहिक क्षमता का उपयोग वैश्विक कल्याण के लिए किया जा सके। उन्होंने कहा कि BRICS समय के साथ अपने एजेंडे और सदस्यता का विस्तार करता रहा है और बदलती वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालता आया है।
मकर संक्रांति, लोहड़ी, माघ बिहू और पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए जयशंकर ने कहा कि जैसे ये त्योहार आशा, नवकरण और सद्भाव का प्रतीक हैं, वैसे ही भारत की BRICS अध्यक्षता भी वैश्विक भलाई के लिए देशों को एक साथ लाने का प्रयास करेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में BRICS अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे करेगा, और इस दौरान यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। उन्होंने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों—भूराजनीतिक अनिश्चितता, आर्थिक जटिलताएं, जलवायु जोखिम, तकनीकी बदलाव और विकास संबंधी असमानताओं—का उल्लेख करते हुए कहा कि BRICS इन मुद्दों पर संवाद और सहयोग का प्रभावी मंच है।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की अध्यक्षता की चार प्रमुख प्राथमिकताएं—Resilience, Innovation, Cooperation और Sustainability—राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक-वित्तीय और सांस्कृतिक व लोगों के बीच संपर्क जैसे तीन आधारभूत स्तंभों के तहत संतुलित और समावेशी सहयोग को बढ़ावा देंगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login