ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय मूल के अर्पित दवे बायोमैरिन के चीफ डिजिटल एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त

अर्पित दवे ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एम.एस. और भारत की एस.पी. यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.एस. की डिग्री हासिल की है।

र्पित दवे / Arpit Davé via LinkedIn

अमेरिकी बायोटेक कंपनी BioMarin Pharmaceutical ने भारतीय मूल के टेक्नोलॉजी एक्जीक्यूटिव अर्पित दवे को एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, चीफ डिजिटल एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर (CDIO) नियुक्त किया है। बायोमैरिन का मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन राफेल में स्थित है।

अर्पित दवे को बायोफार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। वे सूचना प्रौद्योगिकी (IT), डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। इससे पहले वे Amgen में टेक्नोलॉजी एक्जीक्यूटिव रहे हैं, जबकि Bristol Myers Squibb और Merck में भी CIO लीडरशिप, डेटा साइंस और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर केंद्रित जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- टेक्सास GOP के भारतीय मूल चेयरमैन पर MAGA इन्फ्लुएंसर की नस्लवादी टिप्पणी

नई भूमिका में दवे बायोमैरिन की एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी रणनीति, डेटा साइंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को नया आकार देने और उसे लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे, ताकि मरीजों, कर्मचारियों और शेयरहोल्डर्स के लिए अधिक मूल्य सृजित किया जा सके। वे आज से ही बायोमैरिन से जुड़ गए हैं और BioMarin Leadership Team का हिस्सा होंगे।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related